बंगाल में बम कल्चर को बढ़ावा दे रहीं ममता: क्या बोले गये अनुराग ठाकुर?

बंगाल में बम कल्चर को बढ़ावा दे रहीं ममता: क्या बोले गये अनुराग ठाकुर?

Share with
Views : 312

बंगाल में बम कल्चर को बढ़ावा दे रहीं ममता: अनुराग ठाकुर ****************** टीएमसी के लिए हत्या ही सत्ता का रास्ता: अनुराग ठाकुर ****************** केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पश्चिम बंगाल में जारी चुनावी हिंसा पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ममता बनर्जी जी की ऐसी क्या मजबूरी है कि बंगाल में किसी भी चुनाव में हत्या, आगज़नी, अराजकता के बिना उनका मन नहीं मानता।ममता दीदी के इशारे पर टीएमसी ने हत्या को ही सत्ता की गारंटी मान लिया है। श्री ठाकुर ने कहा, "दिल्ली में बारिश हो रही है पर बंगाल में बम वर्षा हो रही है। बंगाल का बम कल्चर आज पूरी दुनिया में भारत और लोकतंत्र को शर्मसार कर रहा है।" बैलट बॉक्स के उपयोग पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए श्री ठाकुर ने कहा, "आखिर क्यों यह लोग ईवीएम से हटकर बैलट बॉक्स पर जाना चाहते हैं? आपने देखा होगा कि कैसे ये लोग बैलट बॉक्स लेकर भाग रहे हैं। बैलट बॉक्स में रिगिंग हो रही है और वर्चस्व कायम करने के लिए हत्याएं हो रही हैं। पंचायती राज में अपनी सरकार स्थापित करने हेतु आखिर ममता बनर्जी किस हद तक गिरेंगी।" उन्होंने आगे कहा, "बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। 12 से ज़्यादा लोगों की हत्या हो चुकी है। कई लोग घायल हैं। आज पूरा देश और दुनिया ममता बनर्जी की सरकार पर सवाल उठा रहा है। आज देश कह रहा है कि ममता बनर्जी की ममता बनर्जी में में अपने ही राज्य के लोगों के प्रति ममता नहीं है।" श्री ठाकुर ने आगे कहा कि यह पूरी सुनियोजित हिंसा टीएमसी द्वारा रची गई है। ममता बनर्जी बताएं कि पश्चिम बंगाल में हर चुनाव हिंसा, बम बाजी और हत्याएं क्यों लेकर आता है?"अपने सर से दोषों को हटाकर दूसरों के माथे मध्य और अपना पल्ला झाड़ना टीएमसी के नेताओं की आदत बन चुकी है। ममता बनर्जी इससे पल्ला नहीं झाड़ सकती।" श्री ठाकुर ने आगे कहा कि आज अवार्ड वापसी गैंग सामने नहीं आ रहा है। कई बड़े-बड़े पत्रकार जो टीवी पर बैठकर एकतरफा ज्ञान बांटते हैं वह आज नदारद हैं। आज जब बंगाल में लोकतंत्र की हत्या हो रही है तो सब चुप हैं। राहुल गांधी जी कहीं सैर सपाटे पर निकले हैं।"

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले